Tuesday , December 10 2024
Breaking News

कैसरबाग बस अड्डे पर रोडवेज संघ का धरना, आरएम को ज्ञापन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर गुरुवार को कैसरबाग बस स्टेशन पर लखनऊ क्षेत्र की तरफ से एक धरने का कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में लखनऊ क्षेत्र के विभिन्न डिपो से सैकड़ो कर्मचारियों ने भाग लिया । कार्यक्रम की अध्यक्षता लखनऊ के क्षेत्रीय अध्यक्ष राकेश कुमार बाली ने की। प्रमुख रूप से प्रदेश मंत्री व क्षेत्र के प्रभारी रूपेश कुमार, संविदा के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद नसीम, लखनऊ क्षेत्र संरक्षक संजय सिंह अवध डिपो के अध्यक्ष दानिश उमर, चारबाग से राजेश शुक्ला, रणजीत सुमन, क्षेत्रीय कार्यशाला से सीके शुक्ला, उपनगर हैदरगढ़ से निजामुद्दीन सहित सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी रजनीश मिश्रा ने कहा कि यदि 8 तारीख तक संघ द्वारा सोप के मांग पत्र पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है तो संगठन किसी भी प्रकार के निर्णय को बाध्य होगा । प्रमुख कर्मचारी समस्याओं में नियमित कर्मचारियों का 10 फीसद का भुगतान करना, संविदा कर्मचारियों के मानदेय में 10 फीसद की बढ़ोतरी करना , संविदा के नियमावली बनाना, मृतक आश्रित के नियमितीकरण का आदेश जारी करना, 2001 तक के संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाना आदि प्रमुख समस्याओं पर आठ नवंबर के पहले निर्णय ले लिया जाए अन्यथा मजबूर होकर प्रदेश का कर्मचारी किसी भी प्रकार के आंदोलन को बाध्य होगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी निगम प्रबंधन की होगी ।