Tuesday , April 29 2025
Breaking News

वजूखाने के सर्वे मामले में सुनवाई से हटे जज, अब 31 जनवरी को होगी अगली सुनवाई

वाराणसी के ज्ञानवापी स्थित वजूखाने के सर्वे की मांग के लिए दाखिल याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति मनीष कुमार निगम ने स्वयं को सुनवाई से अलग कर लिया। साथ ही सुनवाई के लिए याचिका किसी अन्य पीठ के समक्ष भेजने के लिए कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को संदर्भित कर दिया है। याचिका पर सुनवाई अब 31 जनवरी को होगी। राखी सिंह की ओर से दाखिल याचिका में वजुखाने का सर्वे कराने की मांग से इनकार करने के वाराणसी जिला जज के आदेश को चुनौती दी गई है।