फिर से दर्शकों को दिखेगी हीरामंडी के गलियों की झलक, सीजन 2 लेकर आएंगे भंसाली
June 3, 2024398 Views
हीरामंडी ने दुनिया में तहलका मचा दिया है। अपने लॉन्च के पहले सप्ताह के भीतर, यह 43 देशों में नेटफ्लिक्स की शीर्ष 10 टीवी सूची में तेजी से चढ़ गया, और विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखी जाने वाली भारतीय श्रृंखला बन गई। अब इसके सीजन 2 भी कंफर्म हो गया है।