Wednesday , February 12 2025
Breaking News

आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं हुए? केजरीवाल का राहुल गांधी पर पलटवार

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को अरविंद केजरीवाल पर व्यापक हमला बोला। राहुल ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री को शराब घोटाले का वास्तुकार करार दिया और ‘शीशमहल’ पर तंज कसा। अब इसी के बाद केजरीवाल ने एक्स पोस्ट के जरिए पलटवार किया है। केजरीवाल ने गांधी परिवार पर वार करते हुए एक्स पर लिखा कि मोदी जी तो शराब घटोले जैसा फ़र्ज़ी केस बनाकर भी लोगों को जेल में डाल देते हैं। आप और आपका परिवार नेशनल हेराल्ड जैसे ओपन एंड शट केस में अभी तक गिरफ्तार क्यो नहीं हुए? रॉबर्ट वाडरा को बीजेपी से क्लीन चिट कैसे मिल गई? डर और बहादुरी पर ज्ञान ना ही दें तो अच्छा है। देश जानता है कौन कायर है और कौन बहादुर।

 

अपना पलटवार जारी रखते हुए केजरीवाल ने कहा कि लोग पूछ रहे हैं राहुल गांधी जी “राजमहल” पर चुप क्यों है? आज राहुल जी ने दिल्ली में पूरा बीजेपी वालों का भाषण दोहराया। जनता को बता दो कि बीजेपी और कांग्रेस में क्या समझौता हुआ है? राहुल गांधी ने आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और आरोप लगाया कि साफ-सुथरी राजनीति की बात करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सबसे बड़ा शराब घोटाला कर दिया और वह ‘शीशमहल’ में रहने लगे। उन्होंने पटपड़गंज और ओखला की चुनावी सभाओं में केजरीवाल के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर भी निशाना साधा।

कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दोनों ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक दल हैं। दोनों ने दिल्ली में लोकसभा चुनाव गठबंधन में लड़ा था और अब विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा के लोग जितना चाहें ‘नफरत का बाजार’ लगा लें, लेकिन कांग्रेस उनके सामने ‘मोहब्बत की दुकान’ खोलेगी। दिल्ली में सभी 70 विधानसभा सीट पर पांच फरवरी को मतदान होना है। मतगणना आठ फरवरी को होगी। राहुल गांधी ने ओखला विधानसभा क्षेत्र की एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘दो विचारधाराओं की लड़ाई हो रही है। एक तरफ भाजपा, नरेन्द्र मोदी और आरएसएस हैं और दूसरी तरफ कांग्रेस की विचारधारा है।’’