Sunday , February 16 2025
Breaking News

सैफ अली खान पर घर में चाकू से हमला करने के कथित आरोपी को राहत, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

सैफ अली खान पर चाकू से हमले की घटना की अलग-अलग पहलुओं से जांच जारी है। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। शहजाद नाम के कथित आरोपी को पहले पुलिस कस्टडी में भेजा गया था। मगर, उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। आज बुधवार को बांद्रा कोर्ट ने कथित हमलावर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा है।

क्या कहा आरोपी के वकील ने?
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुंबई की बांद्रा कोर्ट ने अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू घोंपने के मामले में आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील संदीप शेरखाने ने इस पर कहा, ‘न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है, क्योंकि जांच के लिए पुलिस हिरासत देने का कोई आधार नहीं था’।