लखनऊ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा वक्फ बिल के माध्यम से जनता का ध्यान भटका रही है। महंगाई और बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। सरकार की नीति जनता का ध्यान भटकाने की है।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जब केंद्र सरकार संसद में वक्फ संशोधन बिल लाई थी तब भी हमने इसका विरोध किया था और अब भी विरोध कर रहे हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट में है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार इस बिल के जरिये अपनी नाकामियां छिपा रही है। महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। सोने का भाव एक लाख रुपये पार कर गया है। अब लोगों के लिए विवाह करना बेहद मुश्किल हो गया है। विवाह में गहने तो दिये ही जाते हैं। ऐसे में सरकार तरह-तरह के मुद्दे उठाकर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।
उन्होंने एक बार फिर प्रदेश के थानों में जाति के आधार पर तैनाती करने का आरोप लगाया और कहा कि सरकार पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों (पीडीए) की उपेक्षा कर रही है।