नई दिल्ली हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन 30 शेयरों का सेंसेक्स 315.06 (0.39%) अंक गिरकर 79,801.43 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 82.25 (0.34%) अंक फिसलकर 24,246.70 पर बंद हुआ। गुरुवार को अदाणी एनर्जी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। आइए जानते हैं, शेयर बाजार का विस्तृत हाल।
भारतीय शेयर बाजार में पिछले सात दिनों से जारी बढ़त गुरुवार को थम गई। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन 30 शेयरों का सेंसेक्स 315.06 (0.39%) अंक गिरकर 79,801.43 के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी 82.25 (0.34%) अंक फिसलकर 24,246.70 पर बंद हुआ। गुरुवार को अदाणी एनर्जी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने इस दौरान अपने मुनाफे में 79% बढ़त के साथ 647 करोड़ होने की जानकारी दी। कंपनी का राजस्व 35% बढ़ा है।