Sunday , August 3 2025
Breaking News

हिमाचल प्रदेश के कई स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों में दहशत

पिछले काफी समय से लगातार बम विस्फोट करने की धमकियों भरे ईमेल और संदेशआ रहे हैं। गोल्डन टेम्पल से लेकर कई बड़े बड़े स्कूलों तक को बम की धमकियां दी गयी। अब ताजा मामला हिमाचल प्रदेश से आया है। हिमाचल प्रदेश के कई स्कूलों को बुधवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जिससे छात्रों और उनके अभिभावकों में दहशत फैल गई। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाद में ये धमकियां अफवाह निकलीं। पुलिस ने बताया कि धमकियों की सूचना मिलने के बाद पुलिस की कई टीम बम निरोधक दस्तों के साथ स्कूलों में पहुंचीं। खबर फैलते ही घबराए अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में पूछताछ करने के लिए स्कूलों को फोन किया और अपने अपने बच्चों को लेने पहुंचे। कुछ स्कूलों में छात्रों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सभी स्कूलों के परिसरों की गहन तलाशी ली गई और बम निरोधक दस्तों की टीम ने गहनता से निरीक्षण किया। हालांकि, जांच में कुछ भी संदेहास्पद नहीं मिला। ईमेल भेजने वाले के आईपी एड्रेस का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस उन अन्य राज्यों के अपने समकक्षों के साथ भी समन्वय कर रही है, जहां के स्कूलों को इसी तरह की धमकियां मिली थीं। उत्तर प्रदेश के आगरा में दो निजी स्कूलों को भी बुधवार सुबह बम की धमकी वाले ईमेल मिले। इससे पहले, हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय परिसर, उपायुक्तों के कार्यालयों और राज्य सचिवालय को बम की धमकियां मिली थीं, लेकिन ये सभी अफवाह निकलीं।

 

इससे पहले आज ही आगरा और मेरठ में निजी स्कूलों को बुधवार को बम से उड़ाने के धमकी भरे ईमेल मिले जिसके बाद बम निरोधक और श्वान दस्ते ने स्कूलों के परिसर की गहन तलाशी ली लेकिन अभी तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पुलिस ने यह जानकारी दी। आगरा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) विनायक भोसले ने बताया कि शहर के श्री राम स्कूल और ग्लोबल स्कूल को धमकी भरे ईमेल मिले हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते ने दोनों स्कूलों की गहन तलाशी ली। किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।’’ अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के बाद विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई में जुट गए। साइबर प्रकोष्ठ ने इन ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू की है। भोसले ने कहा, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि ये ईमेल कोलकाता से आए थे। दोषियों का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी है।’’

मेरठ में, दीवान पब्लिक स्कूल को ईमेल भेजकर धमकी दी गई जिसके बाद अधिकारी सतर्क हो गए। यह ईमेल मंगलवार दोपहर में आया जिसके बाद स्कूल ने तुरंत जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सूचित किया। जिलाधिकारी वीके सिंह ने बताया कि मेरठ में सभी स्कूल कांवड़ यात्रा की वजह से बंद हैं, इसलिए कोई अफरा-तफरी जैसा माहौल नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने बताया कि साइबर टीम इस मामले की जांच कर रही है।