नई दिल्ली एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर एएआईबी की जांच रिपोर्ट पर पूर्व एयर मार्शल संजीव कपूर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि प्रारंभिक रिपोर्ट स्पष्ट नहीं है और दोनों इंजन एकसाथ फेल होना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि ‘मेडे कॉल’ और आरएटी एक्टिवेशन से जाहिर है कि पायलट्स ने आखिरी वक्त तक इंजन रीस्टार्ट की कोशिश की।
अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 के दर्दनाक हादसे की प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आने के बाद अब सेवानिवृत्त एयर मार्शल संजीव कपूर ने इस पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में अभी भी कई संदेह और सवाल बने हुए हैं। उन्होंने कहा कि जो प्रारंभिक रिपोर्ट सामने आई है, वह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है। मेरे मन में कई संदेह हैं।
सबसे बड़ा सवाल यह है कि दोनों इंजन कैसे फेल हो गए?उन्होंने कहा कि हादसे से पहले विमान से ‘मेडे कॉल’ दी गई थी, जो पायलट तभी देता है जब स्थिति बहुत गंभीर और जानलेवा हो। उन्होंने कहा कि इसके अलावा रिपोर्ट में राम एयर टर्बाइन (आरएटी) के एक्टिवेट होने का जिक्र है, जो संकेत देता है कि दोनों इंजन और इलेक्ट्रिक सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुके थे।
गौरतलब है कि यह हादसा 12 जून को हुआ था, जब अहमदाबाद से लंदन जाने वाली एअर इंडिया की फ्लाइट AI 171 टेकऑफ के कुछ सेकंड के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भयावह हादसे में 260 लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के एक महीने के बाद शनिवार को एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (एएआईबी) ने इस पर एक 15 पन्नों की प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की है, जिसकी अंतिम रिपोर्ट अगले कुछ महीनों में आने की उम्मीद है।