Wednesday , December 11 2024
Breaking News

सिद्धार्थ रॉय कपूर की एक्शन फिल्म में दिखेंगे शाहिद कपूर, इस किरदार से करेंगे फैंस का मनोरंजन

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्मों का उनके फैंस को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार रहता है। कॉमिक केपर्स से लेकर एक्शन तमाशा पेश करने तक शाहिद ने हर तरह की फिल्मों से अपने चाहने वालों का मनोरंजन कराया है।

हाल ही में शाहिद कपूर को एक नए हेयरस्टाइल में देखा गया है। उनके इस नए हेयर स्टाइल ने उनके फैंस को फिल्म ‘हैदर’ की याद दिला दी। इसी बीच उनके फैंस उनकी अपकमिंग फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर ने एक बातचीत में अपने और शाहिद के बीच टीम-अप को लेकर खुलकर बात की है। उन्होंने कहा, ‘हम इस अक्तूबर में शाहिद कपूर के साथ शूटिंग शुरू करेंगे। यह एक बिना नाम की फिल्म है और एक रोमांचक एक्शन थ्रिलर है।’ ऐसे में जाहिर रहै शाहिद का यह नया लुक उनके इस नए प्रोजेक्ट के लिए है। बताया जा रहा है कि उनकी आने वाली फिल्म एक्शन से भरपूर होगी।