Wednesday , December 11 2024
Breaking News

स्वच्छता पखवाड़ा के तहत दशाश्वमेध घाट से ललिता घाट तक चला स्वच्छता अभियान

95 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के कमांडेंट के दिशा निर्देश में 95 बटालियन एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास तथा नगर निगम के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था गंगा जी को स्वच्छ एवं अविरल बनाए रखना तथा दर्शनार्थियों और नागरिकों पुजारियों को जागरूक करना

गंगा हरितिमा अभियान के ब्रांड एंबेसडर अनिल कुमार सिंह के ग्रीन गंगा क्लीन गंगा के तहत आज दशाश्वमेध घाट से लेकर ललिता घाट तक स्वच्छता अभियान चलाकर नाविकों मल्लाहों दुकान दारो एवं पर्यटकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया जिसमें मुख्य रुप से 95 बटालियन सीआरपीएफ,सृजन सामाजिक विकास न्यास ,नगर निगम एवं गंगा समग्र ने मिलकर 95बटालियन के कमांडेंट अनिल कुमार बृक्ष के मार्गदर्शन में सी आरपीएफ के निरीक्षक दिनेश यादव, प्रवीन सिहं, राजकुमार , सुबेदार सिंह, कपिंजल यादव एवं तमाम जवानों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया आज पांचवें दिन दशाश्वमेध घाट से लेकर ललिता घाट तक स्वच्छता करा कर जागरुकता अभियान चलाया गया जिसमें नगर निगम के इन्स्पेक्टर प्रदीप कुमार वर्मा जी की पूरी टीम ने पूरी सिद्त के साथ कार्य किया जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है शपथ सौरभ सिंह पटेल गंगा समग्र के संयोजक ने दिलाया।