Tuesday , December 10 2024
Breaking News

बंगाल के खड़गपुर इलाके में भीषण सड़क हादसा; छह की मौत, चार घायल

पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा के देवलिया में शनिवार सुबह एक भयंकर सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। घायलों को निकटतम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर ट्रक को जब्त कर लिया है। ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।

पश्चिम मेदिनीपुर के एसपी धृतिमान सरकार ने बताया कि घटना सुबह हुई। लोगों ने बताया कि अचानक सीमेंट से लदे ट्रक ने फूलों से लदी वैन में टक्कर मार दी, जिससे वैन एक झटके से पलट गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। इस हादसे में चार लोग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये सभी फूल व्यवसायी हैं।

एसपी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और जांच शुरू की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को कब्जे में ले लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। उल्लेखनीय है कि आज लक्ष्मी पूजा होने के कारण ये सभी फूल खरीदने देवलिया फूल बाजार गए थे।