Thursday , February 13 2025
Breaking News

सालार के सामने औंधे मुंह गिरी डंकी, सलमान खान की बहन के घर पार्टी

मनोरंजन की दुनिया में आए दिन कुछ ना कुछ बड़ होता ही रहता है। अगर आपकी भी इच्छा है इस दुनिया से रूबरू होने की तो यह खास लाइव है आपके लिए। जहां आपको मिलेगी अपने पसंदीदा सितारों के बारे में हर जानकारी।

21 दिसंबर को शाहरुख खान की इस साल की तीसरी फिल्म रिलीज हुई। जहां फिल्म को लेकर काफी समय से काफी बज़ था तो वहीं प्रभास की सालार रिलीज होते ही डंकी की कमाई पर बुरा असर देखने को मिला है। दूसरे दिन डंकी की कमाई ओपनिंग डे से भी कम हो गई है।