मुंबई संजय राउत ने कहा कि ‘क्या एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को अपनी जेब से 1500-1500 रुपये देने पड़ रहे हैं? यह जनता का पैसा है। 500 रुपये क्यों दिए जा रहे हैं, क्या आप दान दे रहे हैं?’
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने प्रदेश सरकार पर जनता को धोखा देने का आरोप लगाया है। उन्होंने दावा किया कि लाडकी बहिन योजना को बंद कर दिया गया है और सरकार चुनाव के दौरान किए गए अपने वादों से मुकर गई है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र में महायुति सरकार की जीत में लाडकी बहिन योजना की बड़ी भूमिका मानी जाती है।
महायुति सरकार पर भड़के संजय राउत
संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बात करते हुए कहा कि लाडकी बहिन योजना को बंद कर दिया गया है। पहले 1500 रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन अब सिर्फ पांच सौ रुपये दिए जा रहे हैं। चुनाव के दौरान 2100 रुपये देने की बात कही जा रही थी, लेकिन अजित पवार अब उन वादों से मुकर रहे हैं। वह कह रहे हैं कि उन्होंने ऐसा कोई वादा नहीं किया। जब आप मंत्री बनते हैं तो आप मेरा पैसा-मेरा पैसा करते हैं, लेकिन यह आपका पैसा कहां है। यह पैसा तो लाडकी बहनों का है।’ संजय राउत ने कहा कि ‘क्या एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस को अपनी जेब से 1500-1500 रुपये देने पड़ रहे हैं? यह जनता का पैसा है। 500 रुपये क्यों दिए जा रहे हैं, क्या आप दान दे रहे हैं?’
उद्धव ठाकरे गुट लगातार लाडकी बहिन योजना को लेकर महायुति सरकार पर हमलावर है। पार्टी के नेता आदित्य ठाकरे ने भी बीते दिनों राज्य सरकार पर इस योजना को लेकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि ‘यह एक बेशर्मी भरी अलग तरह की राजनीतिक है। वे (महायुति सरकार) अपने वादों के खिलाफ काम कर रहे हैं। लाडकी बहनों को सिर्फ 1500 रुपये दिए गए। साथ ही लाभार्थियों की संख्या भी घटाने की तैयारी चल रही है।’ लाडकी बहिन योजना के तहत राज्य सरकार प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक मदद मुहैया कराती है।