लखनऊ ज्येष्ठ मास 2025 के प्रथम मंगल के पावन अवसर पर पत्रकार बंधुओं के सौजन्य से विधानसभा के परिसर के समक्ष गेट नं. 8 पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस भव्य आयोजन में हजारों श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में श्रद्धा, सेवा और सांस्कृतिक समरसता की अनूठी झलक देखने को मिली ।
लखनऊ की सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए इस पहल का उद्देश्य समुदाय में सौहार्द और उदारता को प्रोत्साहित करना रहा। आयोजन स्थल पर सुबह से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्र होने लगे, जहां उन्हें विधिवत प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना जी ने वैदिक विधि विधान से पूजा अर्चना की साथ में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जी, मुख्यमंत्री के सलाहकार अवनीश अवस्थी और मुख्यालय मान्यता प्राप्त समिति के अध्यक्ष हेमन्त तिवारी समेत कई वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे।
कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। लखनऊवासियों और स्वयंसेवकों का आभार प्रकट करते हुए कहा, ष्बड़ा मंगल आस्था, एकता और समर्पण का उत्सव है। लखनऊ के लोगों की उत्साहजनक भागीदारी देखकर हम गौरवान्वित हैं।
हम आने वाले सप्ताहों में शहर के अन्य क्षेत्रों में भी इस परंपरा को जारी रखेंगे। आयोजन को सफल बनाने में पत्रकार बंधुओं की टीम ने अहम भूमिका निभाई, जिसने प्रचार-प्रसार और जनसंपर्क के माध्यम से जनभागीदारी सुनिश्चित की। यह पहल न केवल सांस्कृतिक उत्तराधिकार को संजोने की दिशा में एक सार्थक प्रयास रही, बल्कि सामाजिक सहभागिता और लोकपरंपरा को भी मजबूत करने वाली साबित हुई।