झुंझुनू देश की रक्षा करते हुए ऑपरेशन सिंदूर में शहीद हुए झुंझुनूं के वीर सपूत सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर आज सुबह सैन्य सम्मान के साथ झुंझुनूं लाया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर रामावतार मीणा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी भी मौजूद रहे।
देश की सीमा की रक्षा करते हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वीरगति को प्राप्त हुए झुंझुनूं जिले के वीर सपूत सुरेंद्र कुमार का पार्थिव शरीर आज सुबह सैन्य सम्मान के साथ झुंझुनूं पहुंचा। उनके साथ जिला कलेक्टर रामावतार मीणा और पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी भी मौजूद थे। इसके बाद पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव मेहरादासी (तहसील मंडावा) ले जाया गया, जहां उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
‘मेरे पापा पर मुझे गर्व है’
शहीद सार्जेंट सुरेंद्र मोगा की बेटी वर्तिका ने कहा, “मुझे गर्व है कि मेरे पापा देश की रक्षा करते हुए दुश्मनों को मारते हुए शहीद हुए। हमने उनसे आखिरी बार कल रात 9 बजे बात की थी। उन्होंने कहा था कि ड्रोन घूम रहे हैं लेकिन हमला नहीं कर रहे। पाकिस्तान को पूरी तरह खत्म कर देना चाहिए। मैं भी अपने पापा की तरह सैनिक बनना चाहती हूं और उनकी शहादत का बदला लूंगी। एक-एक को खत्म करूंगी।”