लखनऊ उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 14 मई से लू चलने की चेतावनी जारी की है। वहीं रविवार को 15 से अधिक जिलों में पारा 40 डिग्री के पार चला गया। हालांकि कई जिलों में छिटपुट बूंदाबांदी भी देखने को मिली।
उत्तर प्रदेश में चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं का दौर शुरू हो चुका है। बीते दो दिनों में प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में तापमान चढ़ने के साथ ही गर्मी का प्रभाव बढ़ा है। दोपहर की तपिश भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है।
मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले तीन से चार दिनों में प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी के संकेत हैं। वहीं 14 मई से यूपी के पूर्वी और तराई हिस्सों में लू के थपेड़े चलने के संकेत हैं।