लखनऊ सीएम योगी ने डॉ मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया। संस्कृति मंत्रालय की ओर से दो साल तक ‘125वीं जयंती स्मृति वर्ष’ मनाया जाएगा।
राजधानी लखनऊ में रविवार को प्रखर राष्ट्रवादी चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की 125वीं जयंती श्रद्धा, गौरव व प्रेरणा के भावों के साथ मनाई जा रही है। इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सिविल अस्पताल पहुंचकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर उन्हें नमन किया।