Breaking News

भारत-पाक तनाव के बीच सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अलीजुबैर अचानक से दिल्ली पहुंचे हैं

नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव ने एक और जंग छिड़ने की आशंका पैदा कर दी है। यही वजह है कि दुनियाभर के देश भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिशों में जुट गए हैं। इसी के तहत सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री गुरुवार को अचानक भारत दौरे पर पहुंचे।

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। दुनियाभर के देश शांति बरतने की अपील कर रहे हैं। इस बीच सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अलीजुबैर अचानक से दिल्ली पहुंचे हैं। सऊदी अरब के मंत्री के इस दौरे को भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। सऊदी अरब के मंत्री ने नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात की।

विदेश मंत्री एस जयशंकर से मिले सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘आज सुबह सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री अदेल अलजुबैर के साथ अच्छी बैठक हुई। आतंकवाद का दृढ़ता से मुकाबला करने पर भारत के दृष्टिकोण को साझा किया।’ सऊदी अरब के विदेश राज्यमंत्री के अलावा ईरान के विदेश मंत्री भी भारत दौरे पर पहुंचे हैं। ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची बुधवार की मध्य रात्रि नई दिल्ली पहुंचे। आज अराघची भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे। वे दोपहर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात करेंगे।

भारत-पाकिस्तान के बीच चरम पर तनाव
पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने बुधवार सुबह ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। जिनमें जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर ए तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के ठिकाने शामिल हैं। भारत ने ये हमले बहावलपुर, मुजफ्फराबाद, मुरीदके और सियालकोट में किए। इन हमलों में बड़ी संख्या में आतंकियों के मारे जाने की खबर है। वहीं भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई की बात कही है, जिससे क्षेत्र में संघर्ष छिड़ने की आशंका पैदा हो गई है। दुनिया के देशों ने भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने की अपील की है। अब सऊदी अरब और ईरान के विदेश मंत्री के भारत दौरे को भी इन्हीं कोशिशों से जोड़कर देखा जा रहा है।