Breaking News

पीएम मोदी ने ईरानी राष्ट्रपति से की बात, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली की मांग की

तेल अवीव/तेहरान/वाशिंगटन

 इस्राइल और ईरान के बीच जारी संघर्ष दूसरे हफ्ते में प्रवेश कर गया है। संघर्ष विराम के लिए स्विट्जरलैंड के जिनेवा में ईरान और यूरोपीय देशों के बीच हुई बातचीत में कोई नतीजा नहीं निकला है। वहीं इस्राइल ने कहा है कि वह लंबे सैन्य अभियान के लिए तैयार है। दोनों पक्षों के बीच लगातार जारी हमलों के बीच अमेरिका भी खुलकर युद्ध में कूद गया है। अमेरिका ने ईरान के तीन परमाणु केंद्रों पर सफल हमले का दावा किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे ऐतिहासिक क्षण करार दिया है। ईरान की तरफ से भी इस्राइल में कई ठिकानों पर मिसाइलें दागी गईं।

पीएम मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति से की बात
पश्चिम एशिया के हालात को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन से बात की। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि ईरान के राष्ट्रपति से बात की। हमने मौजूदा स्थिति के बारे में विस्तार से चर्चा की। हाल ही में हुई बढ़े तनाव पर गहरी चिंता व्यक्त की। आगे बढ़ने के लिए तत्काल तनाव कम करने, बातचीत और कूटनीति के लिए अपना आह्वान दोहराया और क्षेत्रीय शांति, सुरक्षा और स्थिरता की शीघ्र बहाली की मांग की।

आईएईए ने बुलाई आपात बैठक
अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी ने पश्चिम एशिया में हो रहे घटनाक्रम के बीच आपातकालीन बैठक बुलाई है। महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने कहा कि ईरान में गंभीर स्थिति को देखते हुए आईएईए की आपतकालीन बैठक बुला रहा हूं।

इस्राइल ने ईरान के दो एफ-5 लड़ाकू विमानों को मार गिराया
इस्राइल ने कहा कि उसने ईरान के देज़फुल हवाई अड्डे पर एफ-5 लड़ाकू विमान को मार गिराया। इस्राइल ने ब्लैक एंड व्हाइट फुटेज जारी की है। इसमें एक विमान को नष्ट होते हुए दिखाया गया है। इस्राइल ने यह भी कहा कि उसने इस्फहान के हवाई अड्डे के आसपास सहित अन्य जगहों पर भी हमला किया। ईरान ने अभी तक युद्ध में विमान या अन्य सामग्री के नुकसान की बात स्वीकार नहीं की है। ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि उसने रविवार सुबह इस्राइल पर हमले के दौरान 40 मिसाइलें दागीं, जिनमें उसकी खोर्रमशहर-4 भी शामिल है। ईरान ने कहा है कि खोर्रमशहर-4 कई वारहेड ले जा सकता है।

कतर और ओमान ने अमेरिकी हमले की निंदा की
कतर और ओमान ने ईरान पर अमेरिकी हमले की निंदा की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों देशों ने तनाव कम करने के लिए कहा है।

इस्राएयर ने बंद की विमान की टिकटों की बिक्री
इस्रा एयर ने कहा कि वह सात जुलाई तक अपनी सभी उड़ानों में सीटों की बिक्री स्थगित कर रहा है। सात जुलाई तक उड़ान आरक्षण वाले सभी यात्री बिना किसी शुल्क के अपनी यात्रा रद्द कर सकते हैं। यात्रियों को पूरी खरीद राशि के लिए क्रेडिट वाउचर मिलेगा, जो किसी भी भविष्य की इस्रा एयर उड़ान पर दो साल के लिए वैध होगा।

ईरानी मिसाइल हमलों में 86 लोग घायल 
इस्राइल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ईरानी मिसाइल हमलों के कारण 86 लोग घायल हुए हैं। जिनमें दो की हालत मध्यम है, 77 की हालत अच्छी है, चार पीड़ित तीव्र गंभीर हैं।