हापुड़ हापुड़ में एक बेकाबू कार हाईवे स्थित राजा जी हवेली में घुस गई। कार ने चार लोगों टक्कर मारी। प्रेमिका का बर्थ-डे विश करने आए युवक की हादसे में मौत हो गई। जबकि प्रेमिका समेत तीन लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे से अचानक एक कार बेकाबू होकर होटल में घुस गई। कार ने चार लोगों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि प्रेमिका समेत तीन लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ इलाके के कुचेसर रोड़ चौपला स्थित राजा जी हवेली में यह घटना सोमवार रात साढ़े दस बजे हुई है। बुलंदशहर जिले के फरादपुर का रहने वाला युवक बाइक से प्रेमिका का बर्थडे विश करने के लिए होटल में पहुंचा था।