Tuesday , August 5 2025
Breaking News

मनीष तिवारी ने टैरिफ पर डोनाल्ड ट्रंप की धमकी की आलोचना की, बोले-अब समय आ गया है कि लगातार डराने.धमकाने की कोशिशों का विरोध किया जाए

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रूस के साथ ऊर्जा संबंधों को लेकर भारत से आने वाले सामानों पर टैरिफ में भारी वृद्धि करने की ताजा धमकी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि लगातार डराने-धमकाने की कोशिशों का विरोध किया जाए। संसद के मानसून सत्र के दौरान बाहर मीडिया से बातचीत करते हुए मनीष तिवारी ने उम्मीद जताई कि भारत सरकार डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों का दृढ़ता से जवाब देने का दृढ़ संकल्प और हिम्मत दिखाएगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप की अपमानजनक टिप्पणी ने 1.4 करोड़ भारतीयों के सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुँचाई है। मुझे उम्मीद है कि सरकार इस सज्जन को जवाब देने का दृढ़ संकल्प और साहस दिखाएगी। तिवारी ने आगे कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के राष्ट्रपति द्वारा अंतरराष्ट्रीय संवाद में ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस निरंतर धौंस-धमकी और धमकी का विरोध करने का समय आ गया है।

तिवारी ने आगे कहा कि भारत की ऐतिहासिक विरासत रही है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों के लिए ख़तरा बनने वाली किसी भी चीज़ के ख़िलाफ़ खड़ा होता रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप की टैरिफ़ धमकियों का भारत सरकार को दृढ़ राष्ट्रीय संकल्प के साथ सामना करना होगा। तिवारी की यह टिप्पणी सोमवार को भारत द्वारा अमेरिका और यूरोपीय संघ पर असामान्य रूप से तीखा पलटवार करने के कुछ घंटों बाद आई है, जिसमें उन्होंने रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए नई दिल्ली को अनुचित तरीके से निशाना बनाने का आरोप लगाया था।

आलोचना को दृढ़ता से खारिज करते हुए, भारत ने इस मुद्दे पर उसे निशाना बनाने में दोहरे मानदंडों की ओर इशारा किया और कहा कि अमेरिका और यूरोपीय संघ दोनों रूस के साथ अपने व्यापारिक संबंध जारी रखे हुए हैं। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, “हमारे मामले के विपरीत, ऐसा व्यापार कोई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय बाध्यता भी नहीं है।” विदेश मंत्रालय ने देर शाम जारी एक बयान में कहा कि यूरोप-रूस व्यापार में न केवल ऊर्जा, बल्कि उर्वरक, खनन उत्पाद, रसायन, लोहा और इस्पात, मशीनरी और परिवहन उपकरण भी शामिल हैं।