:: विराट कोहली ने आज टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद क्रिकेट फैंस काफी निराश हैं। इस बीच कोहली पत्नी अनुष्का के साथ दिल्ली अपने घर पहुंचे हैं। जहां दिल्ली एयरपोर्ट से एक वीडियो सामने आया है।
भारतीय क्रिकेट फैंस को उस वक्त आज एक बड़ा झटका लगा, जब विश्व क्रिकेट के दिग्गज और पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया। टेस्ट से अपने संन्यास के एलान के बाद विराट कोहली पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली अपने घर पहुंचे हैं। दिल्ली एयरपोर्ट से विराट और पत्नी अनुष्का का वीडियो सामने आया है। इससे थोड़ी देर पहले दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे। जहां पैपराजी को देखकर विराट मुस्कुराते दिखे थे।घर पहुंचे विराट
टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद विराट कोहली अब पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ दिल्ली पहुंच गए हैं। दिल्ली में विराट कोहली का घर भी है। ऐसे में अब विराट अपनी जिंदगी के इतने बड़े फैसले के बाद अपने घर पहुंचे हैं। जहां वो अपने घरवालों के साथ इस समय को व्यतीत करेंगे।
एयरपोर्ट पर अनुष्का और विराट बेहद सादगी भरे अंदाज में नजर आए। अनुष्का ने कैजुअल लुक में हर किसी का ध्यान खींचा, वहीं विराट भी व्हाइट शर्ट-पैंट और व्हाइट शूज में काफी अच्छे लग रहे थे। दोनों के चेहरे पर मुस्कान थी। एयरपोर्ट से सामने आया ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने दोनों के फैंस का दिन बना दिया है। विराट ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया टेस्ट से संन्यास का ऐलान
सोमवार सुबह विराट कोहली ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए एक भावुक पोस्ट शेयर कर ये जानकारी साझा की थी कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। अपने पोस्ट में विराट ने लिखा, ‘टेस्ट क्रिकेट खेलने की मेरी यात्रा को 14 साल हो चुके हैं। सच कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट मुझे इतनी गहराई तक ले जाएगा। इसने मुझे परखा, मुझे तराशा और मुझे ऐसे सबक सिखाए जो मैं जीवनभर साथ रखूंगा। अब जब मैं इस फॉर्मेट से विदा ले रहा हूं, तो यह फैसला लेना आसान नहीं है। मैंने इसे अपना सब कुछ दिया और इस खेल ने बदले में मुझे उससे कहीं ज्यादा दिया, जितनी मैंने उम्मीद की थी।”विराट का टेस्ट में शानदार रिकॉर्ड
विराट ने अपने टेस्ट करियर के दौरान न सिर्फ रिकॉर्ड्स तोड़े, बल्कि क्रिकेट को एक नई पहचान भी दी। टेस्ट क्रिकेट में उनकी 9000 से ज्यादा रनों की उपलब्धि और विदेशों में मिली ऐतिहासिक जीतों को भुलाया नहीं जा सकता।