Wednesday , April 30 2025
Breaking News

अक्षय तृतीया पर पूरे भारत में सोने चांदी की बड़ी खरीद, 12 हजार करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों की बिक्री हुई

नई दिल्ली अक्षय तृतीया पर  पूरे भारत में सोने चांदी की बड़ी खरीद हो रही है। देश भर में ज्वैलर्स ने ‘अक्षय तृतीया’ के लिए बड़ी तैयारियां की थी। बाजारों में ग्राहकों का आना जाना लगातार बना रहा। हालांकि, भारी सोने के मुकाबले हल्के वजन के आभूषणों की मांग ज्यादा दिखाई पड़ी।

सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद ‘अक्षय तृतीया’ पर बुधवार को देशभर में सोने का जादू सिर चढ़ कर बोला है। लोगों ने जमकर सोने की खरीदारी की है। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री तथा दिल्ली की चांदनी चौक लोकसभा सीट से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने बताया, ‘अक्षय तृतीया’ पर 12 हजार करोड़ रुपये के सोने के आभूषणों की बिक्री होने का अनुमान है। इस दिन को भारतीय संस्कृति में बेहद ही शुभ माना गया है। पूरे भारत में सोने चांदी की बड़ी खरीद हो रही है। देश भर में ज्वैलर्स ने ‘अक्षय तृतीया’ के लिए बड़ी तैयारियां की थी। बाजारों में ग्राहकों का आना जाना लगातार बना रहा। हालांकि भारी सोने के मुकाबले हल्के वजन के आभूषणों की मांग ज्यादा दिखाई पड़ी।

\चांदी का लगभग चार हजार करोड़ का व्यापार
खंडेलवाल के मुताबिक, दिन भर के व्यापार के बाद एक मोटे अनुमान के अनुसार, देश भर में लगभग 12 हजार करोड़ के सोने के आभूषण आदि की बिक्री तथा और इसी तरह से चांदी का लगभग चार हजार करोड़ रुपये का व्यापार हुआ है। हालांकि, सोना-चांदी की कीमतों में काफी तेजी है, लेकिन वैवाहिक सीजन होने तथा अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सोना चांदी खरीदने की पुरातन परंपरा से आज अच्छा व्यापार हुआ है। उन्होंने बताया कि सोने को धन निवेश का सर्वोत्तम विकल्प माना जाता है, इसलिए सोना-चांदी के भावों में तेजी होने के बावजूद आज सोना-चांदी खरीदा गया।

सोना-चांदी खरीदना शुभ
ऑल इंडिया ज्वैलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया कि अक्षय तृतीया पर सोने का भाव ₹97,500 प्रति 10 ग्राम और चांदी का भाव ₹ 98, 000 प्रति किलोग्राम रहा है। यह ऐतिहासिक रूप से उच्चतम स्तर पर है। हालांकि, बुधवार को सोने के भाव में एक हजार तथा चाँदी के भाव में दो हजार रुपये की गिरावट हुई है। ऊंचे भाव होने के बावजूद बाजार में ग्राहकों की रुचि बनी रही, जो इस शुभ पर्व की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्वता को दर्शाती है। अरोड़ा ने कहा कि कीमतें काफी अधिक हैं, फिर भी ग्राहक अपनी परंपरागत आस्था और अक्षय तृतीया के महत्व को ध्यान में रखते हुए सोना-चांदी खरीदना शुभ मानते हैं।

बीते वर्षों में सोना-चांदी का भाव
वर्ष 2022 में सोने का भाव 52700 प्रति 10 ग्राम तथा चांदी का भाव 65 हजार रुपए प्रति किलो था, जबकि वर्ष 2023 में सोने का रेट 61800 तथा चांदी का भाव 76500 तथा वर्ष 2024 में यही भाव सोने का 74900 प्रति 10 किलो था। कम भाव होने से मांग अधिक रहती है।

अक्षय तृतीया पर देश भर में सोने चांदी का बड़ा व्यापार होता है
कैट के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी भरतिया ने कहा कि अक्षय का अर्थ है शाश्वत समृद्धि अर्थात कभी कम नहीं होने वाला। ऐसा माना जाता है कि इस दिन जो कुछ भी खरीदा या शुरू किया जाता है, वह निरंतर बढ़ता है और स्थायी समृद्धि लाता है। धन, शुद्धता और समृद्धि का प्रतीक होने के कारण सोना इस दिन खरीदने के लिए सबसे ज़्यादा पसंद की जाने वाली संपत्ति है। अक्षय तृतीया पर देश भर में सोने चांदी का बड़ा व्यापार होता है। देश भर के ज्वैलर्स, सुनार तथा सोने-चाँदी के कारीगर आज के दिन का बेसब्री से इंतजार करते हैं। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव ने कुबेर को खजाना व माता लक्ष्मी को धन की देवी होने का आशीर्वाद दिया था, इसीलिए अक्षय तृतीया के दिन खरीदारी को बेहद शुभ माना गया है।