महराजगंज जिले में एक छात्र ने कथित तौर पर राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में उम्मीद से कम अंक मिलने पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक शनिवार रात सदर कोतवाली थाना क्षेत्र में छात्र शाकिब सैफ (22) का शव उसके कमरे में हुक से बंधे फंदे से लटका मिला। गोरखपुर जिले का मूल निवासी सैफ मेडिकल की पढ़ाई के लिए महराजगंज में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था।
पुलिस ने बताया कि शनिवार को घोषित किए गए नीट के परिणाम में उसे अखिल भारतीय रैंक 9561 मिली, जिससे वह काफी निराश था। उसने बताया कि संभवत: उम्मीद से कम अंक मिलने के कारण उसने यह कदम उठाया। थाना प्रभारी सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।