Breaking News

गर्लफ्रेंड की फोटो वायरल होने के बाद पहली बार तेज प्रताप ने की बात, अपनी जान पर खतरा बताया है

पटना राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने पार्टी-परिवार से निकाले जाने के बाद पहली बार खुलकर बात की है। तेज प्रताप ने अपनी जान पर खतरा बताया है। राज्य की नीतीश सरकार से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और हसनपुर के राष्ट्रीय जनता दल के विधायक तेज प्रताप यादव को अपनी जान पर खतरा नजर आ रहा है। उन्होंने नीतीश कुमार सरकार से मांग की है कि वह उनकी सुरक्षा बढ़ाए। तेज प्रताप यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान किया। अपने साथ हुए अन्याय और बिहार चुनाव के लिए अपनी तैयारी तक ‘गर्लफ्रेंड कांड’ के बाद पहली बार विस्तार से पहली बार बात की।

तेज प्रताप ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा कि “जिस तरह का पिछले दिनों प्रकरण सामने आया, उसमें चार-पांच लोगों के माध्यम से साजिश करके मुझे पार्टी से बाहर निकाला गया। यह पूरे बाहर की जनता ने देखा है, देश की जनता ने देखा है। जनता जानती है कि किस तरह का मेरा स्वभाव है और कैसे हम लोगों में घुलमिल जाते हैं। इसी का फायदा उठाकर राजद में बैठे चार-पांच लोगों ने मुझे पूरी तरह से अकेला करने के लिए यह खेल किया।”
क्या नहीं करेंगे बर्दाश्त?
तेज प्रताप यादव ने कहा कि “चार-पांच लोग साजिश कर मुझे दबाना चाहते हैं। मैं दबने वाला आदमी नहीं हूं। हम चुनौती देते हैं। हम जनता के बीच जाएंगे। जनता न्याय करेगी। वह चार-पांच लोग जो बैठे हैं, वह अन्याय करते रहेंगे- ऐसा नहीं संभव है। मेरे निजी जीवन के बारे में लोगों ने उंगली उठाई, हस्तक्षेप किया। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जनता ने देखा है। जनता ही न्याय करेगी। जिसको हमसे खतरा है वह हमसे फरिया लेगा। ज्यादा हमको दबाएगा तो न्यायालय का सहारा लेंगे।”

किसे नहीं बख्शने की बात कही?
तेज प्रताप ने अपने दुश्मनों को चुनौती दी, लेकिन साथ-साथ अपनी जान पर खतरा भी बताया। उन्होंने कहा- “हम अभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हम सरकार से भी कहना चाहते हैं कि मेरी सुरक्षा बढ़ाई जाए। हमारे दुश्मन हर तरफ से लगे हुए हैं। हर तरफ से खतरा है। जान के ऊपर खतरा है। हमारा स्टैंड क्लियर है। हम अपने स्टैंड से पीछे नहीं हटेंगे। जो चार-पांच लोग मेरे जीवन को बर्बाद किए हैं और निजी जीवन को उजागर किए है, मैं उन लोगों को नहीं छोडूंगा। बख्शने वाला नहीं हूं।”

तेजस्वी यादव के लिए क्या कहा?
तेज प्रताप यादव ने अपना दु:ख जाहिर करते हुए कहा- “हमको संगठन से, पार्टी से, घर से बेदखल किया गया है। हमने कभी किसी के लिए गलत नहीं सोचा। अपने माता-पिता का रिस्पेक्ट किया है, सम्मान किया है। साथ ही साथ तेजस्वी जी मुख्यमंत्री बने, एक बड़े भाई के रूप में पूरे तरीके से उनको हमारा आशीर्वाद है। हमारा पूरा सहयोग रहेगा, वह आगे बढ़ें। बड़ा भाई होने के नाते छोटे भाई को मेरा आशीर्वाद रहेगा। बड़ा भाई सिर्फ आशीर्वाद दे सकता है कि उनका भविष्य उज्ज्वल हो। हम उनके लिए कामना कर सकते हैं, लेकिन जिस तरह न्यूज़ में मेरे जीवन के बारे में चला तो मैं बताना चाहता हूं कि अगर उसमें कोई कूदना चाहता है तो फरिया लेंगे। हम कोर्ट का सहारा लेकर आगे बढ़ेंगे।”

साजिशकर्ताओं का नाम कब खोलेंगे?
तेज प्रताप ने बार-बार चार-पांच लोगों की साजिश का जिक्र किया, लेकिन जब उनके नाम के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय आने पर नाम खोल दूंगा। अभी नाम को सस्पेंस में रहने दीजिए। फिलहाल मैं जनता को बताना चाहता हूं कि कौन लोग हमारे साथ अन्याय कर रहे हैं, उन्हें आप जानते हैं। लोग देख रहे हैं कि मेरे साथ अन्याय हो रहा है।

चुनाव में पार्टी बनाएंगे या?
अपनी पार्टी बनाएंगे या चुनाव में नहीं उतरेंगे, इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि “मैं अपनी पार्टी नहीं बनाऊंगा। मैं जनता के बीच में जाऊंगा। हम क्यों बनाएंगे अपनी पार्टी? पार्टी बनाकर ही चुनाव लड़ा जाता है क्या? ऐसे चुनाव नहीं लड़ा जाता है क्या? पार्टी बनाना या नहीं बनाना एक अलग का बात है। मेरा बैकग्राउंड पॉलिटिक्स का रहा है। मंत्री रहे हैं। विधायक हैं। लाखों-करोड़ों की जनता जब चुनती है तो कुछ सोच-समझ कर ही चुनती है। हसनपुर की महान पूजनीय जनता ने हमको चुना है तो कुछ क्वालिटी या गुण देखा होगा। जो जनता का दर्द समझेगा, जनता के बीच में रहेगा, वही तो नायक कहलाएगा। हम जरूर चुनाव लड़ेंगे। कोई रोक नहीं है। हम किसी की बात में आने वाले नहीं हैं। खुलकर  चुनौती का सामना करेंगे।

किसे बताया भगवान?
तेज प्रताप ने पहले हसनपुर की जनता को भगवान बताया, फिर आगे कहा कि “जो परिस्थिति है, उस दुख की घड़ी में कोई साथ देने वाला नहीं है और जो मेरा साथ दे रहे हैं- वह मेरे लिए भगवान है। शादी की तस्वीरों को लेकर पूछे सवाल पर तेज प्रताप यादव ने कहा कि वह मेरा निजी जीवन है। उसपर किसी को हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पिताजी को शुभकामनाएं। उनको हमारा भी आयु लग जाए। उनका और उज्जवल भविष्य हो। तेजस्वी आगे बिहार के मुख्यमंत्री बनें, मेरा आशीर्वाद है।