Wednesday , July 9 2025
Breaking News

पुरानी योजनाओं की फिर से घोषणा कर लोगों को लाॅलीपाॅप दे रहे है नीतीश, प्रशांत किशोर का एक और वार

जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार की हालिया नीतिगत घोषणाओं की तीखी आलोचना की और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर झूठे वादों और प्रतीकात्मक उपायों के ज़रिए जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। बिहार कैबिनेट द्वारा महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत नौकरियों में आरक्षण को मंज़ूरी दिए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, किशोर ने दावा किया कि यह कदम पहले के एक फैसले का नया रूप मात्र है।

‘बिहार बदलाव रैली’ के बाद वैशाली ज़िले में एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि 2015 में ही महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया जा चुका था। नीतीश कुमार पुरानी घोषणा को फिर से दोहराकर लोगों को बेवकूफ़ बना रहे हैं। किशोर ने राज्य सरकार द्वारा बिहार युवा आयोग स्थापित करने की घोषणा पर भी निशाना साधा तथा इसकी प्रासंगिकता और मंशा पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं से जाकर पूछिए कि उन्हें आयोग चाहिए या नौकरी। बिहार का युवा अब धोखा नहीं खाएगा।

किशोर ने जनता को नीतीश कुमार द्वारा 2015 में किए गए उस वादे की याद दिलाई, जिसमें बेरोज़गार युवाओं को मासिक बेरोज़गारी भत्ता देने की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि 2015 में नीतीश कुमार ने वादा किया था कि जब तक 18 से 35 साल के युवाओं को नौकरी नहीं मिल जाती, उन्हें 1000 रुपये प्रति माह बेरोज़गारी भत्ता दिया जाएगा। किसी भी युवा से पूछिए, उन्हें आज तक एक रुपया भी नहीं मिला। उन्होंने आरोप लगाया कि इस आयोग के गठन से नीतीश कुमार के करीबी मंत्री और अधिकारी अपने परिवार के सदस्यों के लिए नौकरियां सुरक्षित कर लेंगे।