नई दिल्ली सोमवार को 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 511.38 अंक गिरकर 81,896.79 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 140.50 अंक गिरकर 24,971.90 अंक पर आ गया।
पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव का असर सोमवार को भारतीय शेयर बाजार में भी दिखा। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 511.38 अंक या 0.62 प्रतिशत गिरकर 81,896.79 अंक पर बंद हुआ। वहीं, एनएसई निफ्टी 140.50 अंक या 0.56 प्रतिशत गिरकर 24,971.90 अंक पर आ गया। रुपया सोमवार को डॉलर के मुकाबले 21 पैसे की गिरावट के साथ 86.76 (अस्थायी) के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।