पंजाब पुलिस ने बठिंडा में छह तस्करों के पास से 40 किलोग्राम हेरोइन बरामद होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह खेप पाकिस्तान के आकाओं द्वारा पंजाब में तस्करी के लिए पहुंचाई गई थी।
इससे पहले अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने पाकिस्तान स्थित तस्कर तनवीर शाह और कनाडा स्थित उनके आका जोबन कलेर द्वारा संचालित किए जा रहे गिरोह का पर्दाफाश किया था।
इसके बाद राजस्थान के बाड़मेर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास नौ तस्करों को गिरफ्तार किया गया था, जिनके पास पुलिस ने 60.302 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी।
बठिंडा मामले में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने बताया कि श्री मुक्तसर साहिब के मलोट निवासी लखवीर सिंह उर्फ लाखा (33), प्रभजोत सिंह (26), रणजोध सिंह (27), आकाश मरवाहा (21), रोहित कुमार (25) और गुरचरण सिंह उर्फ गुरी (27) को गिरफ्तार किया गया है।