Friday , August 1 2025
Breaking News

मालेगांव फैसले ने साजिश का किया पर्दाफाश, 2008 की साज़िश सबके सामने बेनकाब हो गई: फडणवीस

मालेगांव विस्फोट मामले में सभी सात आरोपियों को बरी किए जाने के एक दिन बाद, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार पर ‘भगवा आतंकवाद’ का राग अलापने की कोशिश करने का आरोप लगाया और आरोप लगाया कि उस समय के अधिकारियों ने हिंदू धार्मिक नेताओं और संगठनों को फंसाने की कोशिश की थी। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब आतंकवाद निरोधी दस्ते के पूर्व अधिकारी महबूब मुजावर ने 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले पर बोलते हुए कहा कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत या मामले की जाँच पर उनके बयान मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह के आदेश पर दिए गए थे।

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि 2008 की साज़िश सबके सामने बेनकाब हो गई है। उस समय की सरकार ने वोट बैंक की राजनीति के लिए ‘हिंदू आतंकवाद’ और ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे शब्द गढ़े थे। उस समय दुनिया भर में बड़े पैमाने पर आतंकवादी घटनाएँ हो रही थीं, और ‘इस्लामिक आतंकवाद’ दुनिया भर में चर्चा का विषय था। उन्होंने कहा कि अपने वोट बैंक को नाराज़ करने से बचने और संतुलन बनाए रखने का दिखावा करने के लिए, उन्होंने ‘हिंदू आतंकवाद’ का भ्रम फैलाया और लोगों को गिरफ़्तार किया… लेकिन काफ़ी कोशिशों के बावजूद कोई ठोस सबूत नहीं मिला। परत दर परत यह साज़िश सामने आ रही है।

महबूब मुजावर ने कहा कि उन्हें कथित तौर पर इस मामले के सिलसिले में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। महबूब मुजावर 2008 के मालेगांव विस्फोट मामले की जाँच कर रहे आतंकवाद निरोधी दस्ते (एटीएस) का हिस्सा थे। मालेगांव ब्लास्ट मामले में एनआईए कोर्ट द्वारा सभी आरोपियों को बरी किए जाने पर पूर्व एटीएस अधिकारी महबूब मुजावर ने अपना बयान मीडिया को दिया है।

 

मीडिया से बात करते हुए महबूब मुजावर ने कहा कि उस समय मेरे बॉस परमबीर सिंह और अन्य अधिकारियों ने मुझे मोहन भागवत को लाने का आदेश दिया था। उस समय मीडिया में ‘भगवा आतंकवाद’ की अवधारणा चल रही थी। मैंने यह गलत काम नहीं किया था, और मुझे इसकी सजा मिली, जेल भेजा गया और बदनाम किया गया। इस मामले में मेरे पास जो भी सबूत थे, मैंने कोर्ट को दे दिए। मुजावर ने आगे आरोप लगाया कि इस फैसले ने एक फर्जी अधिकारी द्वारा की गई “मनगढ़ंत जाँच” का पर्दाफाश किया है। उन्होंने दावा किया कि जाँच अधिकारी ने उन्हें इसलिए झूठा फँसाया क्योंकि उन्होंने गैरकानूनी आदेशों का पालन करने से इनकार कर दिया था।