बाराबंकी बाराबंकी के अवसानेश्वर मंदिर में भगदड़ मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने रिपोर्ट तलब की है। घटना के बाद कमिश्नर-IG व राज्यमंत्री ने मौका मुआयना करके जायजा लिया। अस्पताल जाकर घायलों का हाल जाना।
यूपी के बाराबंकी में अवसानेश्वर महादेव मंदिर में रविवार की आधी रात टिनशेड के पोल में करंट आने से भगदड़ मचने से दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि, 38 घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेकर जांच रिपोर्ट तलब की है।